साल 2008 के बीजिंग ओलिंपिक में रिकॉर्ड 100 मेडल हांसिल कर चीन ने न सिर्फ ओलिंपिक के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा, बल्कि अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी करारा जवाब दिया था। चीन के एथलीटों ने अन्य देशों के सामने जिस तरह से अपनी धमक बनाई है उससे औऱ भी ज्याद भयंकर हैं बचपन में इन्हें दी जाने वाली सबसे मुश्किल स्पोर्ट्स ट्रेनिंग। ओलिंपिक में ज्यादा मेडल पाने के लिए चीन बेहद ही अनोखा रूख इख्तियार करता आ रहा है जिसे आज हम आपको बताने वाले हैंं। महेन्द्र सिंह धोनी ने युवराज सिंह का फोन उठाना किया बंद, दिसंबर में हो सकती है युवराज की छुट्टी।
चीन भविष्य के एथलीटों की पहचान छोटी उम्र में ही कर लेता है औऱ फिर यहां से शुरू होती है इनकी अग्नि परीक्षा। ट्रेनिंग इतनी मुश्किल जिसके बारे में कल्पना करने पर भी रूह कांप जाए। PHOTOS: मिलिए ऐसे पांच कोच से जिन्होंने पहले महिला खिलाड़ी के साथ यौन शोषण कर खेल जगत को किया बदनाम।
चीन में बच्चों को सबसे मुश्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें आगे के लिए मजबूत बनाया जाता है। 5 साल की बच्ची के पैर पर चढते हैं 60 साल के पुरूष। जो सबसे हैरानी की बात है वो ये कि इस बेहद ही मुश्किल ट्रेनिग में बच्चों को शामिल करने के लिए उनके माता-पिता की मंजूरी होती है। इस ट्रेनिंग में बच्चों के चिखने औऱ चिल्लाने की आवाजें आतीं है। मिलिए भारत की 10 खूबसूरत महिला खिलाड़ियों से, इनकी सुन्दरता किसी परी से कम नहीं।
इसी कड़ी में आज हम आपको चीन में बच्चों को दी जाने वाली उस खतरनाक ट्रेनिंग की तस्वीरें दिखाएंगे जिसे देखकर आप कांप उठेंगे। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की बेहद ही निजी तस्वीरें हुईं वायरल, देखकर बेहोश हो जाएंगे आप।