नोएडा, 2 मई (CNMSports)| अमेरिका की शीर्ष बास्केटबाल लीग नेशनल बास्केटबाल एसोसियशन (एनबीए) में लॉस एंजेलिस लेकर्स से खेलने वाले ब्रुक लोपेज का मानना है कि भविष्य में भारतीय बास्केटबाल प्रगति कर सकता है।
ब्रुक लोपेज रविवार को यहां रिलायंस फाउंडेशन जूनियर एनबीए नेशनल फाइनल्स में जीत दर्ज करने वाली टीमों को पुरस्कृत करने आए थे। उन्होंने बेंगलुरू की महिला और दिल्ली की पुरुष टीम को पुरस्कार दिए। यह दोनों टीमें इसी साल अमेरिका के ओरलैंडो शहर में सात से 12 अगस्त तक होने वाले जूनियर एनबीए वल्र्ड चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
लोपेज ने आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, "मैंने यहां बच्चों को खेलते हुए देखा और मुझे उनके अंदर का उत्साह देखकर बहुत खुशी हुई। बच्चों ने शानदार खेल दिखाया जो यह दर्शाता है कि इनके अंदर बड़े स्तर पर खेलने का माद्दा है। इस तरह के कार्यक्रमों से जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी जिससे भारतीय बास्केटबाल भविष्य में बहुत प्रगति कर सकता है।"