नई दिल्ली, 19 नवंबर (CNMSPORTS)| भारत की अनुभवी मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने यहां जारी 10वीं आईबा विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सरिता देवी को हारकर बाहर हो जाना पड़ा। पांच बार की विश्व चैम्पियन मैरीकॉम ने 48 किग्रा में कजाखस्तान की ऐजरिम कासेनायेवा को 5-0 से मात दी। मणिपुर की मैरीकॉम का क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को चीन की वू यू से सामना होगा। चीन की इस खिलाड़ी ने इससे पहले फिलिपिंस की जोसी गाबुओ को मात दी।
मैच के बाद मैरी कॉम ने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रही हूं। दवाब हट गया। मैंने हमेशा मुक्केबाजी का लुत्फ उठाया है। मुक्केबाजी मेरी जिंदगी रही है, चाहे मैं मुक्केबाजी करूं या टूर्नामेंट में खेलूं।"
ओलिम्पक पदक विजेता ने कहा, "मैं खुश हूं कि उम्मीदों पर खरा उतर सकी। जिस तरह से प्रशंसकों का समर्थन मिला, उसने मेरे अंदर दोगुना उत्साह भर दिया।"
सरिता देवी को लाइटवेट 60 किग्रा में आयरलैंड की कैली हैरिंगटन से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
यूरोपियन विजेता 28 साल की केली की जीत की वजह तीसरा राउंड रही जहां आयरलैंड की इस मुक्केबाज ने भारत की अनुभवी खिलाड़ी को पूरी तरह से बैकफुट पर रखा। 36 साल की सरिता हालांकि पहले दो राउंड में पूरी तरह से अपनी विपक्षी पर हावी थीं। पांच में से तीन जजों ने आयरलैंड की मुक्केबाज के पक्ष में 29-28 अंक दिए।