18 अगस्त (CNMSPORTS)। इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड पहले दो मैच जीत कर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है।
आखिरी गेंद पर छक्के से टीम को जिताने वाले बल्लेबाज
अब उसकी कोशिश तीसरे मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम करने पर है। वहीं भारत के लिए सीरीज में बने रहने के लिए यह निर्णायक मैच है।
इस मैच में भारत ने दिनेश कार्तिक के स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया है। पंत इस मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पंत को टीम में शामिल करने पर संजय मांजरेकर भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कहा कि विकेटकीपर के तौर पर पंत को टीम में शामिल करना एक बड़ी गलती है।
Just one question. What about Rishabh Pant the wicket keeper? No one’s talking about that.#INDvENG
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) August 18, 2018