CWc19 : पूरन का शतक बेकार, विंडीज 23 रन से हारा
Posted: 1 year ago
सिडनी, 3 जनवरी (CNMSPORTS)| अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (130) की नाबाद शतकीय पारी से भारतीय क्रिकेट टीम ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को पहली पारी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट के नुकसान पर 303 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में पुजारा के साथ हनुमा विहारी (39) नाबाद लौटे हैं।
इस मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ी काले रंग का बैंड पहनकर उतरे। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड क्रिकेट जगत को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक जताने के लिए पहना था।
आचरेकर का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना।