12 जनवरी, पर्थ (CNMSports): पर्थ में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच में भारत के धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कमाल करते हुए शानदार शतक जमाया और साथ ही वनडे करियर में 9वां शतक ठोका। शतक जमाने के साथ रोहित शर्मा भारत के तरफ से पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पर्थ क्रिकेट ग्राउंडकी पर शतक लगाना हमेशा से बल्लेबाजों के लिए एक चुनौती रहा है। लेकिन आज ऐसा करके रोहित शर्मा ने अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया। गौरतलब है कि रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली के नाम पर्थ के मैदान पर सबसे ज्यादा स्कोर (77) बनानें का रिकॉर्ड था। लेकिन आज के मैच में कोहली 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस मैच में कोहली अपने पूर्व में बनाए गए व्यक्तिगत स्कोर को पार कर सकते हैं इसमें कोई संदेह नहीं हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम पर्थ में व्यक्तिगत स्कोर 48 रन रहा है, तेंदुलकर ने अपने करियर में पर्थ के मैदान पर 8 मैच खेलकर कुल 148 रन ही बना पाए थे।
CNMSports Editorial