पद्मश्री हासिल करने वाले छठे फुटबाल खिलाड़ी होंगे सुनील छेत्री
Posted: 4 weeks ago
कोलकाता, 8 फरवरी (CNMSports)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में जूझ रही मौजूदा विजेता एटीके आज केरला ब्लास्टर्स से अपने घर साल्ट लेक स्टेडियम में आमने-सामने होगी।
एटीके के अंतिरम कोच एशेल वेस्टवुड ने टेडी शेरिंघम के जाने के बाद से जब से कार्यभार संभाला है तब से वह अपने सभी तीनों मैच हार गई है, लेकिन बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच का मानना है कि उनकी टीम के पास आंकड़ों के लिहाज से अभी भी शीर्ष-4 में जाने का मौका है।
वेस्टवुड के मुताबिक अगर उनकी टीम अपने बाकी के बचे सभी मैच जीतती है तो वह 27 अंकों पर पहुंच जाएगी और ऐसे में उनकी शीर्ष-4 में जाने की संभावना होगी।