सिंतबर 15, नई दिल्ली (CNMSPORTS): फुटबॉल का खेल हमेशा से खेलप्रेमियों को दिवाना बनाता रहा है। लेकिन इस बार फुटबॉल की दिवानगी एक मॉडल पर सवार हुई और उन्होंने सरेआम ऐसी हरकत कर दी जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो गई। चीन में ऐसे तैयार किए जाते हैं खिलाड़ी, 5 साल की बच्ची के पैर पर चढ़ता है 60 साल का आदमी।
ब्राजील की मिस बमबम कॉन्टेस्टेंट डैनी मोरिस फुटबॉल मैच के दौरान सीधे मैदान में पहुंचकर अपने कपड़े उतार दिए। मिलिए भारत की 10 खूबसूरत महिला खिलाड़ियों से, इनकी सुन्दरता किसी परी से कम नहीं।
गौरतलब है कि फुटबॉल क्लब ग्रेमियो और पॉमेरास के बीच बेहद ही बोरिंग मैच चल रहा था जो गोलरहीत ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
मोरिस ने सबसे पहले तो सिक्युरिटी गार्ड को परेशान किया और फिर उन्हें चकमा देते हुए मैदान में छलांग लगाई। उनकी इस हरकत से बोरिंग फुटबॉल मैच में एक नया मोड़ आ गया।
आपको बता दें कि 31 साल की डैनी मोरिस ब्राजील के पॉपुलर मिस बमबम कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहीं हैं। PHOTOS: बला की खूबसूरत है भारत की ये 10 महिला खिलाड़ी, देखकर मुरीद हो जाएंगे आप।
मोरिस ने बाद में वीडियो जारी कर बताया कि ये सब कैसे हुआ। लेकिन हां उन्होंने एक बात जरूर कही कि आगे भी इस तरह के सरप्राइज वे देती रहेंगी।
यहां देखें वीडियो ►