चेन्नई, 29 अक्टूबर (CNMSports): वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन का खिताब पटना पाइरेट्स के नाम रहा। लीग स्तर पर दो बार पटना को मात देने वाली गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स टीम को पटना ने फाइनल में बुरी तरह हराया। फाइनल मैच के बाद मनप्रीत ने अपनी हार स्वीकार की, लेकिन पटना के कोच राम मेहर सिंह ने यहां तक कह डाला कि मनप्रीत के दंभ के कारण गुजरात को आज यह दिन देखने को मिला है।
देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुणे में दूसरा ओडीआई मैच
यहां बताना जरूरी है कि लीग स्तर पर पटना और गुजरात के बीच दो मुकाबले हुए थे, जिसमें गुजरात ने बाजी मारी थी। पटना और गुजरात की टीमें 29 सितम्बर को इंटर जोन चैलेंज वीक में चेन्नई में भिड़ी थीं, जिसमें गुजरात ने 30-29 से बाजी मारी थी। इसके बाद दोनों टीमें इंटर जोन वाइल्ड कार्ड मैच में आठ अक्टूबर को जयपुर में एक बार फिर भिड़ीं, जिसमें गुजरात ने पटना को 33-29 से हराया था। इन दोनों मैचों में गुजरात के डिफेंडरों ने प्रदीप नरवाल को सुपर-10 नहीं हासिल करने दिया था। चेन्नई में प्रदीप सिर्फ पांच अंक हासिल कर सके थे, जबकि जयपुर में प्रदीप को सिर्फ चार अंक मिले थे। देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुणे में दूसरा ओडीआई मैच
प्रदीप ने हालांकि शनिवार को मनप्रीत की रणनीति से उलट 19 अंक बटोरे और अपनी टीम को खिताबी हैट्रिक तक पहुंचाया। मनप्रीत के लिए सबसे दुखदायक यह रहा कि उनके दो स्टार डिफेंडर कप्तान फजल अतराचली और अबोजर मोहाजेरमिघानी इस मैच में बिल्कुल नहीं चले। राइट और लेफ्ट आउट में गुजरात की डिफेंस के दो पिलर बुरी तरह धराशायी हो गए। इसका कारण यह था कि राम मेहर सिंह की बदली हुई रणनीति ने प्रदीप को नए सिरे से हमले का मौका दिया और उन्होंने एक के बाद एक 19 अंक अपने नाम किए। इस मैच में प्रदीप ने कुल 23 रेड किए।