पुणे, 25 नवंबर (CNMSPORTS)| प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के एक अहम मुकाबले में यहां रविवार को हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दबंग दिल्ली को 34-27 से मात दी। जोन-ए के इस मैच में हरियाणा के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक विकास कंडोला (10) ने हासिल किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक सचिन सिंगडे (4) ने दिलाए।
दिल्ली की ओर से रेडर नवीन कुमार ने 10 अंकों का योगदान दिया जबकि डिफेंडर रविंदर पहल ने पांच अंकों को योगदान दिया।
श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मैच के शुरुआती 15 मिनट के बाद स्कोर नौ-नौ से बराबरी पर रहा।
इसके बाद, हरियाणा की टीम दमदार प्रदर्शन करते हुए 11-9 से आगे हुई और फिर पूरे मैच में एक बार भी नहीं पिछड़ी। दिल्ली ने वापसी की कोशिश भी और मैच के अंतिम क्षणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वे अपनी हार नहीं टाल पाए।