निशानेबाजी को आगे बढ़ते हुए देख अच्छा लगता है : हिना सिद्धू
Posted: 2 years ago
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (CNMSports): दो बार के विश्व चैंपियन जापान के तोमायुकी मातसुदा ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में विश्व रिकार्ड के साथ इस टूर्नामेंट में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।
देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुणे में दूसरा ओडीआई मैच
मातसुदा ने 241.8 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। यूक्रेन के पाव्लो कोरोस्टायलोव 241.1 के स्कोर के साथ रजत पदक जीतने में कामयाब रहे। उनके हमवतन ओलेह ओमेरचुक ने 218.8 के स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया।
देखें भारत बनाम न्यूजीलैंड, पुणे में दूसरा ओडीआई मैच
आईएसएसएफ विश्व कप में जापानी खिलाड़ी अब तक कुल आठ पदक जीत चुके हैं। इससे पहले वो चार रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुके हैं।