निशानेबाजी को आगे बढ़ते हुए देख अच्छा लगता है : हिना सिद्धू
Posted: 2 years ago
हनोवर (जर्मनी), 14 मई (CNMSports)| भारत की अनुभवी महिला निशानेबाज हीना सिद्धू ने हनोवर में आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
राजस्थान रॉयल्स की टीम को बड़ा झटका, यह दिग्गज हुआ पूरे आईपीएल 2018 से बाहर
इस स्पर्धा में जहां हीना को सोना मिला, वहीं भारत की एक अन्य महिला निशानेबाज श्री निवेथा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।
हीना को इस सप्ताह म्यूनिख में होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट का इंतजार है। इस स्पर्धा के फाइनल में हीना और फ्रांस की निशानेबाज मटिल्डा लामोले दोनों 239.8 अंकों पर बराबरी पर थीं। यहां टाई-शॉट में हीना ने बाजी मारते हुए स्वर्ण पदक जीता। निवेथा ने 219.2 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।