ग्वाडलजारा (मेक्सिको), 11 मार्च (CNMSports)| भारत के पुरुष निशानेबाज अखिल शोरान ने आईएसएसएफ विश्व कप टूर्नामेंट में पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। अखिल ने भारत के लिए इस टूर्नामेंट का चौथा स्वर्ण पदक जीता है।
पुरुषों की इस स्पर्धा में अखिल ने 455.6 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा में आस्ट्रिया के बर्नहार्द पिकल दूसरे और हंगरी के इस्तवान पेनी 442.3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। भारत के एक अन्य निशानेबाज संजीव राजपूत को चौथा और स्वप्निल कुसले को छठा स्थान हासिल हुआ। संजीव को 430.9 अंक और कुसले को 407.2 अंक हासिल हुए।
इस स्पर्धा में वर्ल्ड नम्बर-1 और फ्रांस के निशानेबाज एलेक्सिस रेनाउड को सातवां स्थान हासिल हुआ। इसके अलावा, हरियाणा की किशोर निशानेबाज मनु भाकेर ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पांचवां स्थान हासिल किया।