नई दिल्ली, 9 मई (CNMSports)| गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर को डेली हाइजिन ब्रांड-पीसेफ ने अपना पहला ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। कंपनी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। हरियाणा की 16 साल की निशानेबाज मनु करियर के पहले राष्ट्रमंडल खेलों में ही सोना जीतकर अपनी क्षमता साबित कर चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जीता था और साथ ही रिकॉर्ड भी कायम किया था।
इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
इस अवसर पर मनु ने कहा, "जब से मैंने खेलना शुरू किया तब से गंदे, बदबूदार और इन्फेक्शन के खतरे से भरपूर शौचालय का इस्तेमाल करने में मुझे काफी डर लगता था। मेरे लिए यह समस्या कुछ ऐसी थी, जिसका मैं जल्द से जल्द समाधान चाहती थी।"
उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं इस ब्रांड की मदद से स्वच्छता और साफ-सफाई की समस्याओं के समाधान पर बोलने में सक्षम हो सकी हूं। मेरा विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर भारतीयों को साफ-सफाई की आदतों को अपनाने और उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करके बदलाव लाने में सक्षम हो सकते हैं।" 38 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहा है ये खतरनाक ऑलराउंडर