फाइनल में बाहर हुई दीपिका पल्लिकल, जीता रजत
Posted: 1 week ago
दोहा, 4 नवंबर - | भारत की अनुभवी स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा बुधवार को 115,000 डॉलर इनामी राशि वाले कतर क्लासिक टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। जोशना को मिस्र की ओमनीया आब्देल कावी ने 50 मिनट में 11-8, 9-11, 7-11, 12-10, 11-6 से हराया।
पहले गेम में जोशना बिल्कुल लय में नजर नहीं आई, लेकिन पहला गेम हारने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की और अगले दोनों गेम जीतकर मैच में वापसी करती सी लग रही थीं।
ओमनीय ने भी लेकिन चौथे मुकाबले में बेहद कड़ी चुनौती देते हुए जोशना को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और स्कोर बराबर कर लिया।
मैच में वापसी करने के बाद पांचवें निर्णायक गेम में ओमनीया ने अपनी लय कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
(आईएएनएस)