टेनिस : होपमैन कप में फेडरर ने सेरेना को हराया
Posted: 2 years ago
न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर (CNMSPORTS)| क्रोएशिया के टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक का सामना अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जापान के केइ निशिकोरी से होगा। सिलिक ने पुरुष एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के डेविड गोफिन को मात दी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, 29 वर्षीय सिलिक ने गोफिन को 7-6 (6), 6-2, 6-4 से मात दी। वहीं, निशिकोरी ने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर को 6-3, 6-2, 7-5 से हराया।
सिलिक और निशिकोरी 15वीं बार टेनिस कोर्ट पर आमने-सामने होंगे। पिछले 14 मुकाबलों में से आठ में क्रोएशिया के खिलाड़ी ने जीत हासिल की है, वहीं छह मैचों में जापान के निशिकोरी ने बाजी मारी।