न्यूयॉर्क, 8 सितंबर (CNMSPORTS)| सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने यहां जारी साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जापान के केई निशिकोरी को सीधे सेटों 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जोकोविक इस साल लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने जुलाई में हुए साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था।
बीबीसी के अनुसार, फाइनल में जोकोविक का मुकाबला अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो से होगा जिन्होंने सेमीफाइनल में स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल को मात दी।
जोकोविक मैच में शुरू हो से ही अपने जापानी विरोधी पर हावी नजर आए और पहले सेट को आसानी 6-3 से अपने नाम किया। निशिकोरी ने दूसरे सेट में वापसी करने की कोशिश की और बेहतर खेल दिखाया लेकिन वह जोकोविक को 6-4 से जीत दर्ज करने से नहीं रोक पाए।