कृपाशंकर की विनती, कुश्ती महासंघ ने किया माफ, हटाया निलंबन
Posted: 2 years ago
उनके अलावा 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्री स्टाइल स्पर्धा में बजरंग पुनिया भी भारत की पदक की उम्मीद हैं। बजरंग ने पिछली बार 2014 में इंचियोन में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक अपने नाम किया था। इस बार उनकी कोशिश अपने पदक का रंग बदलने की होगी।
57 किलोग्राम भारवर्ग में संदीप तोमर, 86 किलोग्राम भारवर्ग में पवन कुमार और 97 किलोग्राम भारवर्ग में सत्यव्रत कादयान पहले ही दिन अपनी किस्मत आजमाएंगे। अगले दिन पुरुष वर्ग में सिर्फ 125 किलोग्राम भारवर्ग में सुमित कुमार प्रतिस्पर्धा करेंगे।
सोमवार से महिला वर्ग प्रीस्टाइल के मुकाबले शुरू होंगे। साक्षी इस दिन मैट पर उतरेंगी और 50 किलोग्राम भारवर्ग में किस्मत आजमाएंगी। साक्षी के अलावा जबकि विनेश 62 किग्रा भारवर्ग में मुकाबले में उतरेंगी। विनेश ने 2014 में कांस्य पदक अपने नाम किया था।