एशियाई खेल (प्रीव्यू) : सुशील, साक्षी पर होगा कुश्ती टीम का भार
Posted: 2 years ago
मुम्बई, 2 अगस्त (CNMSPORTS)| बीजिंग और लंदन ओलम्पिक में पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान सुशील कुमार का कहना है कि पहलवानों के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण ही आज भारतीय कुश्ती को अच्छे दिन देखने को मिल रहे हैं। सुशील ने बुधवार को यहां टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) बीच हुए तीन साल के करार के दौरान यह बात कही।
करार के तहत टाटा मोटर्स का कामर्शियल व्हीकल्स बिजनेस यूनिट (सीवीबीयू) अगले तीन साल तक भारतीय कुश्ती का मुख्य प्रायोजक होगा।
सुशील ने करार के बाद कहा, "टाटा मोटर्स और भारतीय कुश्ती महासंघ के बीच की यह साझेदारी हमारे लिए एक लिहाज से आंख खोलने वाली है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा क्योंकि आप अगर लगातार अच्छा खेलते रहे और पदक जीतते रहे प्रायोजक स्वाभाविक रूप से आपके पास आएंगे।"