एशियाई खेल (प्रीव्यू) : सुशील, साक्षी पर होगा कुश्ती टीम का भार
Posted: 2 years ago
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 14 अप्रैल (CNMSports)। भारत के पहलवान सुमित मलिक ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन भारत की खाते में एक और स्वर्ण पदक डाल दिया है। कीड़ें खाता है WWE का यह रेसलर, देखकर रह जाओगे दंग
सुमित को शनिवार को पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के सिनिवेई बोल्टिक से भिड़ना था, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने सुमित को वॉकओवर दे दिया और इसी के साथ सुमित ने स्वर्ण अपने नाम किया। जब इस महिला रेसलर ने कैमरे के सामने उतारे अपने कपड़े, आप भी देखिए VIDEO
सुमित ने राउंड रोबिन फारमेट में अपने सभी चार मैच जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कनाडा के कोरी जेरविस को रजत मिला जबकि पाकिस्तान के तैयब रजा ने कांस्य जीता।