नई दिल्ली, 23 जनवरी (CNMSports)| प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन में 15 दिनों के रोमांचक लीग चरण का दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में समापन हो गया। तीसरे सीजन के आखिरी लीग मुकाबले में हरियाणा हैमर्स ने यूपी दंगल को 4-3 से हराकर अंक तालिका में पंजाब के बाद दूसरा स्थान स्थान हासिल किया। वहीं यूपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अब सेमीफाइनल में अंक तालिका की शीर्ष टीम पंजाब रॉयल्स का सामना अंक तालिका की चौथे नम्बर की टीम वीर मराठा से होगा जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली हरियाणा हैमर्स का मुकाबला तीसरे नम्बर की टीम यूपी दंगल से होगा।
मुकाबले की पहली बाउट पुरुषों के 57 किलोग्राम भारवर्ग में ओलंपिक चैम्पियन हरियाणा के ब्लादीमिर खिंचगेश्वीली और यूपी के नितिन राठी के बीच खेला गया जहां नितिन को 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी बाउट महिलाओं के 57 किलोग्राम में खेली गई जिसमें वल्र्ड चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट यूपी दंगल की वानेसा कलाद्जिंस्काया ने हरियाणा हैमर्स की पूजा गहलोत को चित-पट के आधार पर 14-4 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया।