नई दिल्ली, 24 जनवरी (CNMSports)| मौजूदा चैम्पियन पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग(पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सीजने के फाइनल में जगह बना ली है। सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए पहले सेमीफाइनल में पंजाब रॉयल्स ने वीर मराठा को हराकर लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। शुरुआती चार बाउट जीतने वाली पंजाब रॉयल्स को पूजा ढांडा ने एक और उलटफेर करते हुए वल्र्ड चैम्पियनशिप की रजत पदक धारी मारवा आमरी को हराकर निर्णायक बढ़त दिलाई।
पहले सेमीफाइनल की पहली बाउट पुरुषों के 65 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब के इलियास बेकवुलातोव और वीर मराठा के अमित धनकड़ के बीच खेली गई जहां इलियास ने अमित को 10-4 से हरा दिया। वहीं दूसरी बाउट में पंजाब की सेलेन फांटा कोम्बा ने वीर मराठा की आइकॉन स्टार वेसलिसा मारजाल्यूक को 4-3 से हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही अंडर 23 वल्र्ड चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक धारी कोम्बा ने लीग मुकाबले में वेसलिसा से मिली हार का बदला भी ले लिया।