एशियाई खेल (प्रीव्यू) : सुशील, साक्षी पर होगा कुश्ती टीम का भार
Posted: 2 years ago
नई दिल्ली, 26 जनवरी (CNMSPORTS)। प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) के तीसरे सीजन के फाइनल में आज पंजाब रॉयल्स और हरियाणा हैमर्स की टीमें यहां के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में आमने-सामने होंगी।
दोनों टीमें लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची हैं। पिछले सीजन में पंजाब ने खिताब अपने नाम किया था। इस बार हरियाणा की कोशिश पिछली हार का बदला लेने की होगी।
दिल्ली के सीरीफोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को हरियाणा की टीम ने यूपी दंगल को रोमांचक मुकाबले में 5-4 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
आठ बाउट के बाद दोनों टीमों 4-4 की बराबरी पर थीं, लेकिन आखिरी बाउट में चाइनीज गर्ल सुन यनान ने यूपी दंगल की विनेश फोगट को हराकर हरियाणा को फाइनल में पहुंचा दिया।