नई दिल्ली, 28 अप्रैल (CNMSports)| महिला कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' से रातों-रात स्टार बनी अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा कि इस फिल्म में काम करने के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि खेल आपको किस तरह से एक बेहतर इंसान बनने में मदद करता है।
फातिमा ने माना कि खेल के कार्यक्रमों से जुड़ने के बाद वह एक बेहतर इंसान बनीं और उन्हें यह भी ज्ञात हुआ कि लोगों के साथ मिलकर किस तरह से काम किया जाता है।
फातिमा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "दंगल फिल्म में काम करने के बाद मेरी जिंदगी में काफी बदलाव आया। इस फिल्म में काम करने के बाद मैं खेल से सही मायनों में जुड़ी और मुझे एहसास हुआ कि यह हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है। खेल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह महिलाओं को सशक्त करने का सबसे बड़ा माध्यम है।"
राष्ट्रीय राजधानी में जूतों के ब्रांड स्कैचर्स के एक कार्यक्रम में आई फातिमा सना शेख ने भारतीय पहलवान रितु फोगाट से ट्रेडमिल पर रेस लगाई जिसमें वह हार गई लेकिन उन्होंने कहा कि वह भवष्यि में भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेती रहेंगी।