नई दिल्ली, 8 मई (CNMSports)| कुश्ती की यूरोपीय चैम्पियनशिप और पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में प्रो-रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) में भाग ले चुके पहलवानों का दबदबा रहा। इन पहलवानों को कुल 20 पदक हासिल हुए, जिसमें सात स्वर्ण पदक शामिल हैं। आईपीएल 2018 में बेहेतरीन प्रदर्शन के कारण इन 4 खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी तय
यूरोपीय चैम्पियनशिप और पैन अमेरिकी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाने वाले पहलवानों में तीन बार की विश्व चैम्पियन अमेरिका की एडलाइन ग्रेए, अजरबेजान की मारिया स्टैडनिक और अलीयेव हाजी शामिल हैं।
इसके अलावा, रूस के मैगोमद कुबार्नालिऊ, तुर्की की येसिलिरमेक एलिफ जेल, स्वीडन की जैनी फेनसेन और क्यूबा के लीवान लोपेज को भी स्वर्ण पदक हासिल हुए। इन खिलाड़ियों की पीडब्ल्यूएल टीम के भारतीय पहलवानों ने इनकी कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर की है। मोहम्मद सिराज के घर 'हैदराबादी बिरयानी' खानें पहुंचे विराट कोहली, देखें VIDEO