CNMSPORTS: डब्ल्यूडब्ल्यूई स्मैकडाउन इवेंट में मंगलवार को बेहद ही अदभुत नजारा देखने को मिला। नाओमी और नताल्या के बीच हुए इस ने भयानक मुकाबले ने ऐसा रूप ले लिया जिसे दर्शक बस देखते ही रह गए।
PHOTOS: जब नाओमी और नताल्या के फाइट ने लिया रोमांचक मोड़
फाइट में दोनों रेस्लर्स ने एक दूसरे की जमकर पीटाई की। इस बीच दोनों ने कुछ ऐसा समा बांधा जो काफी वीयर्ड रहे। मैच के लिए पहले नताल्या और और बाद में नाओमी की एंट्री हुई। इस दौरान निक्की बेला बाद रिंग के बाहर कमेंट्री कर रही थी।
PHOTOS: प्रेग्नेंट है डब्ल्यूडब्ल्यूई की यह सेक्सी रेस्लर, फोटोज में नजर आया बेबी बंप
जैसे ही फाइट शुरू हुई दोनों महिला रेस्लर्स ने एक दूसरे की धूनाई शुरू कर दी। नताल्या बुरी तरह से नाओमी की पीटाई कर रही थी। इसी बीच कार्मेला ने भी रिंग में एंट्री कर ली और तभी निक्की और कार्मेला भी आपस में उलझ गई। दोनों के बीच जब फाइट परवान पर थी तो नताल्या आकर बीचबचाव करने लगीं।
IN PICS: लिक हुई सेरेना विलियम्स की बेहद ही निजी तस्वीरें, देखकर दंग रह जाएंगे आप
इस दौरान जब नताल्या निक्की को समझाने की कोशिश कर रही थी तो उनके कुछ वायर्ड मोमेंट्स कैमरे में कैद हो गए। नताल्या ने सिटी बजाकर निक्की को अलग किया। लेकिन फिर भी निक्की नहीं मानी। तो नताल्या ने उन्हें धक्के मारकर अलग कर दिया।
निक्की को नताल्या पर बहुत तेज गुस्सा आया और उन्होंने नताल्या को मारा और फिर कार्मेला को धक्के मारकर नीचे गिरा दिया।
वहीं जब नताल्या वापस नाओमी से निपटने रिंग में पहुंची तो नाओमी ने झटके से नताल्या को रोल किया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।