पेज उस वक्त शॉक्ड रह गईं जब उन्हें पता चला कि इस प्रकिया के लिए उन्हें अपने सारे कपड़े उतार देने पड़ेंगे। पेज इस काम के लिए जल्द ही कॉन्फिडेंट नजर आईं और कपड़े उतारकर अपना बॉडी वेट कराया।
ये पूरी प्रकिया फैंस के सामने ही संपन्न हुई जिसमें पेज की बॉडी का वजन 52 केजी हुआ। पेज की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
आपको बता दे कि यूएफसी की नियमों के मुताबिक परफेक्ट बॉडी वेट जानने के लिए वेट करते वक्त महिला रेस्लर की बॉडी पर एक भी कपड़े नहीं होने चाहिए।
हालांकि इस प्रकिया के दौरान दो हेल्पर उन्हें एक कपड़े से कवर कर रही थीं।